news-details

महासमुंद : कोसरंगी के पास कार की ठोकर से मोटरसायकल सवार को गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मौत

सिद्ध बाबा मंदिर से दर्शन कर वापस आते समय महासमुंद के कोसरंगी गुरूकुल के पास एक कार की ठोकर से मोटरसायकल सवार को गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार खरोरा वाड नं 09 महासमुंद निवासी परमानंद विश्वरकर्मा 25 जनवरी 2025 को दोपहर करीबन 03:30 बजे अपने मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस क्रमाक CG 06 GS 7257 से अपने दोस्त  जागेश्वोर यादव को गाड़ी में पीछे बिठाकर सिद्ध बाबा मंदिर दर्शन करने के लिये गया था, तथा वापस शाम करीबन 06.00 बजे वापस अपने घर मोटर सायकल से आते समय ग्राम कोसरंगी गुरूकुल के पास आम रोड़ में करीब शाम 06.30 बजे सफेद रंग की कार क्रमांक CG 04 B 9834 का चालक अपने वाहन को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक महासमुंद की ओर से चलाते लाकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे परमानंद एवं उसके दोस्तक जागेश्वर यादव को चोंटे आयी, तब वहां खड़े लोग उसे जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये तथा जागेश्वर यादव को सोहम अस्पताल महासमुंद से रिफर करने पर रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में ईलाज के दौरान 26 जनवरी 2025  को मृत्यु हो गयी.

पुलिस ने जांच में धारा 281,125(A), 106(1) BNS का अपराध वाहन क्रमांक CG 04 B 9834  के चालक के ऊपर घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें