
सिंघोड़ा : शिकायत की सुचना पर कार्यवाही हेतु पहुंचे पुलिस आरक्षक से गाली गलौच कर मारपीट, वर्दी फाड़ी
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुठानीपाली में शिकायत की सुचना पर कार्यवाही हेतु पहुंचे पुलिस आरक्षक से गाली गलौच मारपीट कर वर्दी फाड़ दिया गया, मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघोड़ा थाना के डायल 112 में पदस्थ विजय कुमार मज्जी को 24 अप्रैल 2025 के रात्रि करीबन 08:20 बजे सूचना मिला कि ग्राम गुठानीपाली में अभय साहू के साथ गांव के सुभाष तांडी द्वारा शराब पीकर गाली गुप्तार कर रहा है.
सूचना पर विजय कुमार मज्जी 112 से ग्राम गुठानीपाली चालक कुलेश्वर साव के साथ गया, जहाँ गांव मे जाकर सूचक अभय साहू को पूछताछ कर अनावेदक सुभाष तांडी को पता तलाश कर क्यो लड़ाई झगड़ा कर रहा है कहकर आवश्यक समझाईस दिया जा रहा था. तभी अनावेदक सुभाष तांडी शराब के नशे में आरक्षक विजय को गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का मुक्की कर मारपीट कर वाद विवाद कर शासकीय कार्य मे बाधा पहूंचाते आरक्षक विजय के पहने हुए वर्दी को पकड़कर फाड़ दिया.
धक्का मुक्की कर मारपीट की घटना को डायल 112 के चालक कुलेश्वर साव, ग्रामीण अभय साहू तथा उसके घर के सदस्य देखे सुने.
मामले के सिंघोड़ा थाना में 115(2)-BNS, 121-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.