
CG : गोंदिया-कलमना के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य, प्रभावित रहेगी ट्रेने
राजनांदगांव। गोंदिया-कलमना के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने से राजनांदगांव के बीच 1 से 6 मई के तक तीन दर्जन एम्सप्रेस और पैसेन्जर ट्रेने प्रभावित रहेगी, इसमें लगभग 2 दर्जन ट्रेन रद्द है तो वहीं एक दर्जन ट्रेन विलंब और दूसरो से रूट से चलेगी। हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग पर राजनांदगांव से गुजरने वाली सुपर डीलक्स, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है । जिसमे अलग-अलग दिन ट्रेन प्रभावित रहेगी।
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश और शादियों के सीजन के चलते ट्रेनों में भीड़ रहती है । ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को काफी समस्या होगी । 1 मई को हैदराबाद- रक्सौल, 1 से 5 मई तक टाटा इतवारी, 3 से 6 मई तक झरसुगुड़ा गोंदिया जेडी, 4 मई को रायगढ़ इतवारी लोकल, 4 से 6 मई जनशताब्दी, 2 मई पूरी अहमदाबाद, 2 से 6 मई तक बरौनी एक्सप्रेस, 3 मई को गोंडवाना सुपरफास्ट दिल्ली- रायगढ़, 5 मई को गोंडवाना रायगढ़ -दिल्ली, 5 मई को एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 4 मई को तिरुनेलवेली - बिलासपुर एक्सप्रेस, 4 मई को बिलासपुर - मद्रास रद्द रहेगी ।
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन प्रबंधक आर बर्मन ने बताया कि रेलवे के द्वारा कुछ ट्रेनों को इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से डायवर्ट करके भी चलाया जा रहा है जिसमें । 5 मई को डाइवर्ट रूट से भगत की कोठी बिलासपुर से कटनी होकर चलेगी, वही शालीमार लोकमान्य तिलक बिलासपुर से कटनी होकर जबलपुर से नागपुर चलेगी। रद्द और डाइवर्ट ट्रेनों के बीच कुछ ट्रेन देर से भी चलेगी । जिसमें 4 मई को आजाद हिंद पुणे -हावड़ा एक्सप्रेस 5 घंटे, कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे, ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स मुंबई - शालीमार 5 घंटे और शालीमार कुर्ला 7 घंटे देर से चलेगी।