news-details

कोमाखान : ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार की मौत

कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम कसेकेरा चकचकी नाला के पास एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भोथा चौकी टुहलू निवासी ढलेश ठाकुर 21 फरवरी 2025 को स्कूटी क्रमांक CG 06 GX 7391 से बैंक के काम से कोमाखान आया हुआ था, तथा काम करने के पश्चात अपने घर ग्राम भोथा वापस लौट रहा था कि इसी दौरान ग्राम कसेकेरा चकचकी नाला के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर क्रमांक CG 06 HB 8352 का चालक अपने वाहन को काफी तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर स्कूटी सवार ढलेश ठाकुर को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे आई चोंटो के कारण उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 HB 8352 के चालक पर अपराध धारा 106(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें