news

CG: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया DKS HOSPITAL का औचक निरीक्षण, मरीजों से की मुलाकात.

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सोमवार को राजधानी रायपुर के DKS HOSPITAL पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. मरीजों ने भी स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिल रही सुविधाओं और उनके व्यवहार के बारे में अपने अनुभव साझा किए.


इस दौरान, स्वास्थ्य मंत्री ने पाया कि अस्पताल के कई वार्डों में AC खराब हैं, जिससे मरीजों को गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर सभी खराब AC को ठीक करने या नए AC स्थापित करने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कहा कि, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आरामदायक वातावरण प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही, उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जाए और सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी को तत्काल दूर किया जाए.


अन्य सम्बंधित खबरें