news

बसना : सगाई कार्यक्रम में जाते समय पीकअप ने पीछे से मारी ठोकर

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर से सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे दो व्यक्तियों को एक पीकअप ने ठोकर मार दी, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालपुर थाना पिथौरा निवासी अमृतलाल भोई 27 अप्रैल 2025 सिंघनपुर से सगाई कार्यक्रम में ग्राम नवाडीह (बम्हनी) जाने के लिये मोटर सायकल एचएफ डीलक्स से ग्राम सिंघनपुर के शम्भू बरिहा के साथ निकला था, इसी दौरान बसना से सरायपाली जाने बाईपास एनएच 53  रोड़ बसना के पास पीछे से आ रही पीकअप वाहन क्रमांक CG06 GG 7376 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे अमृतलाल भोई व शम्भु बरिहा मोटर सायकल सहित गिर गये और दोनों को चोट लगा है. बताया गया कि घटना को मनीष मुखर्जी व आने जाने वाले लोग देखे हैं.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें