news-details

CG मौसम अपडेट : बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुआ नुकसान, आज भी आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट.

छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम में हो रही बेमौसम बारिश के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है. आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
वहीं बीते दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे. इससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ. इसी के साथ ही राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में मध्यम से तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है.

बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुआ नुकसान, किसान कर रहे है मुआवजे की मांग.

बेमौसम बारिश के ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. फसलों को इससे काफी नुकसान हो रहा है. ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों की सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई. खेतों में खड़ी फसलें ही नहीं, बल्कि थ्रेसिंग के बाद रखी गई गेहूं की बालियां तक नष्ट हो गईं. किसान अब शासन से तत्काल मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कृषि विभाग ने प्रारंभिक आकलन शुरू कर दिया है और जल्द मुआवजा देने का भरोसा जताया है

प्रदेश में आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इस बीच कहीं हल्‍की तो कहीं मध्‍यम बारिश हो सकती है. इस बीच करीब 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. दो दिनों के बाद फिर हवा की गति बढ़ने की संभावना है और यह गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.


अन्य सम्बंधित खबरें