news-details

CG : डिजिटल वादे फेल, मरीज अब भी रिपोर्ट के लिए लाइन में बेहाल, कब मिलेगा व्हाट्सएप वाला अधिकार?

बिलासपुर। स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस दौर में भी सिम्स और जिला अस्पताल में पैथोलॉजी रिपोर्ट की डिजिटल सुविधा अब तक शुरू नहीं हो सकी है। आठ महीने पहले तत्कालीन कलेक्टर अवनीश शरण ने मरीजों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था, लेकिन व्यवस्था अभी भी कागज़ों में ही सिमटी हुई है।

सिम्स में रोज़ाना 18 हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं। इनमें से सैकड़ों की खून और पेशाब जैसी जांचें होती हैं। रिपोर्ट के लिए मरीजों को अगली सुबह लंबी कतार में खड़े रहना पड़ता है, जिससे बुजुर्गों और गंभीर मरीजों को खासा कष्ट उठाना पड़ता है।सिम्स चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि अब कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध हो चुका है और जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी।

जिला अस्पताल की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। वहाँ भी मरीजों को रिपोर्ट के इंतज़ार में कई घंटे बिताने पड़ते हैं। मरीज और उनके परिजनों को राहत देने के लिए जिस डिजिटल सुविधा की उम्मीद थी, वह अभी भी एक अधूरी योजना बनी हुई है।


अन्य सम्बंधित खबरें