
बागबाहरा : रेकी कर मवेशियों की तस्करी, तीन गिरफ्तार
बागबाहरा पुलिस ने रेल्वे लाइन अंडरब्रिज के पास रेकी कर मवेशियों की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 03 मई 2025 को सुबह करीब 5 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा कुछ मवेशियों को ओडिशा कत्लखाना ले जाने हेतु क्रूरतापूर्वक बिना चारा पानी की व्यवस्था किए, मवेशियों को शारीरिक यातना देते हुए, लगातार लंबी दूरी तक हालते हुए रेलवे लाइन के किनारे किनारे कोमाखान की ओर लेकर जा रहे है.
घटना की सुचना पर पुलिस मुखबिर के बताए स्थान बागबाहरा कोमाखान रेल्वे लाइन की ओर अंडरब्रिज के पास रेकी करने के दौरान 02 व्यक्ति को मवेशियों को क्रूरतापूर्वक हकालते हुए तथा 02 व्यक्ति मोटर साइकिल में रास्ते की रेकी करते हुए मिले जिन्हें घेराबंदी करने के दौरान एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल हो गया. तथा मौके पर कुल 03 व्यक्तियों के द्वारा 07 नग भैंसों को क्रूरतापूर्वक हकालते हुए लेकर जाते पकड़ा गया.
आरोपी :
(1) परमानंद बान्धे पिता चैतराम बान्धे उम्र 50 वर्ष, पतेरापाली थाना बागबाहरा
(2) विष्णु ध्रुव पिता रत्थु राम ध्रुव उम्र 30 वर्ष, पतेरापाली थाना बागबाहरा
(3) मुटू सतनामी पिता दशरथ सतनामी उम्र 32 वर्ष, सरगी बहाल थाना पदमपुर जिला बरगढ़
मौके पर जप्त :
07 नग भैंस किमत 42000 रूपये
03 नग मोबाईल
एक नग मोटर सायकल हीरो पैसन क्रमांक CG 07 LT 8904
प्रकरण दर्ज
प्रकरण में आरोपियों के द्वारा संगठित रूप से अपराध करते हुए पशुओं भैंसों का क्रूरतापूर्वक कत्लखाना ले जाने के उद्देश्य से परिवहन कराए जाना पाए जाने पर प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004की धारा 6,10, पशु क्रुरूता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11, धारा 112 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.