news-details

जानें कब तक आएगी पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त का पैसा करोड़ों किसानों के खाते में डाला था। इसके बाद अब किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये करके किस्त जारी करती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है।

केंद्र सरकार यह राशि चार महीनो के अंतराल पर तीन किस्तों में देती है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) द्वारा किसानों के खाते में यह राशि सीधे भेजी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का किसानों को इंतजार है। बताया जा रहा है कि 17वीं किस्त जून के आखिरी में या जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 17 वीं किस्त आने से पहले आपको यह तीन काम पूरे कर लेने चाहिए, नहीं तो किस्त अटक सकती है।




अन्य सम्बंधित खबरें