news-details

बसना : जवाहर नवोदय विद्यालय व प्रयास प्रवेश परीक्षा की कोचिंग क्लास का शुभारम्भ

बसना विकासखंड के संकुल केन्द्र - बड़ेटेमरी के शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में जवाहर नवोदय विद्यालय व प्रयास प्रवेश परीक्षा की कोचिंग क्लास का शुभारम्भ किया है।  

विकासखंड शिक्षा आधिकारी जे आर डहरिया एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्रीविशाल जोल्हे,विनोद शुक्ला,लोकेश्वर कंवर,संकुल नोडल प्राचार्य शरद कुमार प्रधान के मार्गदर्शन में संकुल केन्द्र - बड़ेटेमरी के शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में वारिश कुमार, भोला प्रसाद सामल, तेजराम साय, नीलम कुमार, झामा ध्रुव द्वारा माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर पूजाअर्चना कर संकुल स्तरीय जवाहर नवोदय विद्यालय /प्रयास प्रवेश परीक्षा की कोचिंग क्लास का शुभारम्भ किया गया। 

सरस्वती वंदना गफ्फार खान सर के द्वारा किया गया। संकुल के विभिन्न शालाओं से आये समस्त शिक्षकों द्वारा बच्चों को नवोदय परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी हेतु उत्साहवर्धन किया गया। संकुल समन्वयक वारिश कुमार ने सर्वप्रथम बीआरसी पूर्णानंद मिश्रा के इस नवीन परिकल्पना के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय/प्रयास में चयन होने पर आपकी जीवन में किस तरह से बदलाव आयेगा ,नवोदय विद्यालय/प्रयास में किस - किस प्रकार कि सुविधाएं मिलती है,उपस्थित समस्त छात्रों को अवगत कराया गया। साथ ही सभी छात्रों को कड़ी मेहनत करने कहा और शुभकामनाएं दी।

आज के सफल कार्यक्रम में संकुल केन्द्र बड़ेटेमरी के शिक्षक श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती झामा ध्रुव,श्रीमती शोभा नायक,श्री भोला प्रसाद सामल, चंपतलाल चौधरी, वेदकुमार साव,मथामणि साहू,असीम आशीष पाईक, जयकुमार पटेल, तेजराम साय,अविनाश साहू,गफ्फार खान,समीर अली। स्मार्ट टीचरों का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन गफ्फार खान जी द्वारा किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें