news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में मनाई गई गांधी जयंती

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में गांधी जयंती मनाई गई ।सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान पाठक गफ्फार खान द्वारा किया गया। तत्पश्चात बच्चो ने भी पुष्प अर्पित किए।

इसके बाद प्रधान पाठक गफ्फार खान ने अपने संबोधन मे महात्मा गांधी के जीवन परिचय,शिक्षा और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके द्वारा किए गए योगदान के बारे में बच्चो को अवगत कराया. कार्यक्रम में शिक्षिका तंजू साव ने महात्मा गांधी के विचार सत्य और अहिंसा के बारे में बताया गया.

प्रीतम पटेल ने महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए आंदोलन की जानकारी दी गई।इस मौके पर पालकगण उपस्थित थे।अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई.




अन्य सम्बंधित खबरें