
बसना : ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, 3 घायल
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भुकेल के पास NH 53 रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है. आरोपी ट्रक ड्राईवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
सुधीर बेहरा पिता मंगलू बेहरा उम्र 35 साल निवासी बगारपानी, थाना झारबंद जिला बरगढ (उडिसा) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 5 अक्टूबर को उसका भाई विपिन बेहरा अपनी पत्नि सविता बेहरा व बेटी नेहा और बेटा आषिक बेहरा के साथ अपने मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. OD17 C 3706 में ग्राम अंसुला(सांकरा) से पैकीन जा रहे थे.
इसी दौरान ग्राम भुकेल के पास रायपुर की तरफ से आ रही वाहन ट्रक क्र. CG04 JD 4739 के चालक ने अपनी वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर विपिन बेहरा के मोटर सायकल को पीछे तरफ से ठोकर मार दी, जिससे मोटर सायकल में बैठे विपिन बेहरा एवं उसकी पत्नि सविता बेहरा, बेटी नेहा बेहरा व पुत्र आषिक बेहरा को गंभीर चोंट लगने से ईलाज हेतु थाना बसना की शासकीय अधिग्रहित वाहन की सहायता से CHC बसना ले जाया गया. आषिक बेहरा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया व विपिन बेहरा को गंभीर चोंट लगने से जिला अस्पताल महासमुन्द रिफर किया गया. विपिन बेहरा की पत्नि सविता बेहरा एवं बेटी नेहा बेहरा का CHC बसना में ईलाज हो रहा है.
मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत अपराध कायम किया है.