
कोमाखान : 10 लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
कोमाखान पुलिस ने 10 लीटर अवैध शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम नर्रा झिटकी मोड के पास अवैध शराब बिक्री वास्ते रखा है. सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की, जहां प्रदीप यादव पिता थानुराम यादव उम्र 20 साल निवासी नर्रा मिला.
पुलिस ने आरोपी द्वारा छिपा कर रखे )के कब्जे से एक पीला रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर हिरण छाप 50 पाउच उडीसा राज्य निर्मित शराब प्रत्येक पाउच मे 200, 200 ml भरी हुई जुमला 10 लीटर (10000 M.L.) किमती 2500 रूपये एवं नगदी रकम 150 रूपये को जप्त किया गया.
आरोपी प्रदीप यादव पिता थानुराम यादव उम्र 20 साल साकिन नर्रा थाना कोमाखान जिला महासमुंद (छ.ग.) का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें