news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में आनंद बाल मेला का आयोजन

विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया,विकासखंड स्रोत समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा, एबीईओ बद्रीविशाल जोल्हे,विनोद शुक्ला,लोकेश्वरसिंह कंवर,संकुल नोडल प्राचार्य शरद प्रधान के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में आनंद बाल मेला का आयोजन हुआ।
मेले का नाम सुनते ही सभी के चेहरे चमक उठते है। शाला के बाल सभा ने निर्णय लेकर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में भव्य आनंद बाल मेला का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। 

आनंद बाल मेला में छात्र - छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान,गुपचुप, चाट, खस्ता, आटा लड्डू,चाय, कॉफी,चिप्स, मुंगेड़ी,बड़ा,समोसा,मुर्रा लड्डू,मिक्चर,पापड़,नड्डा,कटनी,लवांगलता,बिस्किट,खस्ता,फ्रूट जेम बिस्किट,भजिया चटनी,सब्जिया,विभिन्न प्रकार के चना मसाला,पान, बेर,अमरूद आदि की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक व संकुल समन्वयक वारिश कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चे NEP 2020 में FLN अंतर्गत खेल ,गणितीय संक्रियाएँ सीखते है।दैनिक जीवन में अपने कौशल का उपयोग करना सीखते है।पालको और समुदाय का विद्यालय से जुड़ाव बना रहता है। बच्चे स्कूल आने को लालायित रहते है ऐसा आयोजन सभी स्कूलों में होना चाहिये। आनंद बाल मेला की रूपरेखा प्रधान पाठक वारिश कुमार ने रखा तथा शिक्षक नीलम कुमार ,मथामणि साहू ने बाल सभा के छात्रों का उचित सहयोग किया। 

शिक्षिका श्रीमती नीलम कुमार द्वारा लगाया गया पानी में सिक्के डालने का स्टाल सभी को लुभा रहा था। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति सदस्यों और समस्त पालकों का विशेष योगदान रहा। साथ ही प्रधान पाठक वारिश कुमार शिक्षिका नीलम कुमार के पुत्री और पुत्र के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर न्योता भोज का भी आयोजन किया गया,जिसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 200 छात्रों को मध्याह्न भोजन के साथ ही साथ पौष्टिक आहार के रूप में भजिया,चटनी,केक,चॉकलेट और केला भी परोसा गया। बाल आनंद मेला में मनबोध चौहान सरपंच ग्राम पंचायत बड़ेटेमरी,भोलप्रसाद सामल प्रधान पाठक एमएस बड़ेटेमरी,शिक्षक झामा ध्रुव, चंपतलाल चौधरी, गुलाबराय पटेल प्रधान पाठक पीएस सराईपाली, रीता पति प्रधान पाठक जलकोट, गफ्फार खान प्रधान पाठक पीएस छोटेटेमरी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बद्रीनाथ पटेल सदस्यगण लोकेश साव, लच्छमोती पटेल, पुष्पा जगत, नरसिंहबाई जगत, जमुना पटेल, मेहरसिंह जगत, पालकगण खीरसागर जगत, शीतला जगत, पुष्पांजलि जगत, सालिकराम साव, गजमोती साव, अशोक साव, ललिता साव, मिनिकेतन साव, सत्तार खान, मोहसिन खान, कृतिका जगत, पंकजनी जगत, मोंटी जगत, सेवा जगत, किरन जगत, सरिता साव स्वीपर, मिथिला जगत, सुशील जगत, चांदनी पटेल, परमनमोती पटेल रसोइया विशेष रूप से उपस्थित रहे। आनंद बाल मेला का जबरदस्त और जानदार संचालन गफ्फार खान प्रधान पाठक द्वारा किया गया।





अन्य सम्बंधित खबरें