
बसना : पंचायत द्वारा किया जा रहा था बोर खनन; विवाद के बाद मारपीट, केस दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जाड़ामुड़ा में पंचायत द्वारा नज-जल योजना हेतु बोर खनन किया जा रहा था. इस दौरान यहां बोर खनन नहीं होने देंगे कहकर मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम जाड़ामुड़ा निवासी अशोक प्रधान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह ग्राम जाड़ामुड़ा में स्थित शासकीय घास जमीन ख. नं. 03 रकबा 1.11 हे. को काबिज होकर खेती करते आ रहा है. उक्त ख.नं. के 0.64 हे. जमीन में नज जल योजना हेतु बोर खनन एवं पानी टंकी निर्माण हेतु पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर 03 दिसम्बर 2024 को बोर खनन पंचायत द्वारा किया जा रहा था. बोर खनन के समय अशोक प्रधान भी अन्य लोगों के साथ उपस्थित था. इसी दौरान सुबह करीबन 11 बजे गांव का निराकार प्रधान एवं मनोहर प्रधान आये और बोले कि इस जगह पर बोर खनन क्यों कर रहे हो यहां बोर खनन नहीं होने देंगे कहने लगे.
अशोक प्रधान ने कहा, ग्राम पंचायत के द्वारा मुझे मेरे काबिज जमीन में बोर खनन एवं पानी टंकी निर्माण हेतु कहने पर मेरे द्वारा सहमति दी गई है. जिसके बाद बोर खनन किया जा रहा है. इतने में निराकार एवं मनोहर एक राय होकर अश्लील गाली गलौज करते निराकार ने डंडा से, मनोहर एवं जेसीबी ड्रायवर राजा ने हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन में गिरा दिया और तुझे कौन बचाता है कहते हुए जान से मारने की धमकी दिये. घटना को देखकर अनिल प्रधन एवं बिरेश प्रधान बीच बचाव किये. उसके बाद अशोक प्रधान अपने घर चला गया. परिवार एवं गांव में मीटिंग एवं सलाह मशविरा करने के बाद 5 दिसम्बर को अशोक प्रधान ने थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी निराकार प्रधान उर्फ नीरू, मनोहर प्रधान और जेसीबी ड्रायवर राजा के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.