
बागबाहरा : धान खरीदी केंद्र से धान की चोरी, समिति प्रभारी ने दर्ज करायी शिकायत
बागबाहरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक कृषि साख समिति बकमा से 25 बोरी धान की चोरी की खबर सामने आई है. चोरी की शिकायत समिति प्रभारी राजेन्द्र साहू पिता तेजूराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी मातमुडा़ ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 25 नवम्बर 2024 की दरमियानी रात करीब 12:20 बजे रात को धान उपार्जन केन्द्र बकमा से 25 बोरी धान जिसमें प्रत्येक बोरी में 40-40 कि0ग्रा0 धान भरा था, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. चोरी हुई धान की कीमत लगभग 25000 रूपये बताई गई.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 305(e)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें