news-details

बसना : टोल प्लाजा के कर्मचारी से मारपीट, कार सवार 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बसना थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा छुईपाली के एक कर्मचारी के साथ कार सवार चार लोगों ने मारपीट की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

आरोप है की कार सवार फास्टेग स्टीकर को कार में नहीं चिपकाए थे और हाथ में पकड़कर स्कैन करने कह रहे थे, इसी बात पर विवाद होने पर आरोपियों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम बरबसपुर निवासी शुशांत कुमार बारिक टोल प्लाजा छुईपाली में लेन असिस्टेंट का काम करता है. 05 दिसम्बर 2024 को छुईपाली टोल प्लाजा लेन नंबर 02 में शाम 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक की ड्यूटी में था. शुशांत ने बताया कि रात करीबन 11:20 बजे कार क्रमांक CG06HB7707 लेन नंबर 02 में सरायपाली की ओर से आया, जिसमें 05 लोग सवार थे, जो अपनी कार में फास्टेग स्टीकर नहीं लगाया था. कार में सवार एक व्यक्ति स्टीकर को हाथ में पकड़ा हुआ था.इस कारण टोल प्लाजा का स्कैनर मशीन फास्टेग को स्केन नहीं कर पा रहा था.

तब शुशांत ने कार में सवार व्यक्ति को बोला कि स्टीकर को कार में लगाने से स्कैन अच्छे से होता है. तब कार में सवार एक व्यक्ति ने मेरी गाडी है मैं कहीं भी लगाऊं कहकर विवाद करने लगा. शुशांत द्वारा मना करने पर कार में सवार 04 व्यक्ति उतरे व शुशांत को अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का व थप्पड से मारपीट कर वहां से चले गये.

शुशांत ने बताया कि वह मारपीट करने वालों में से गुलशन चौधरी को जानता है. वे लोग जाते-जाते शुशांत को देख लेने की धमकी देने लगे.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी गुलशन चौधरी एवं उनके अन्य 03 साथीयों के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें