
बसना : दो पक्षों में मारपीट, काउंटर मामला दर्ज
बसना थाना में दो पक्षों ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम सिंघनपुर जितेन्द्र सोनी ने पुलिस को बताया कि वह 6 दिसम्बर को ग्राम सिंघनपुर से राजू सिदार के बारात में ग्राम चिमरकेल गया था. शाम करीबन 04 बजे ग्राम चिमरकेल में खाना खाकर गंगाधर सिदार के घर के सामने ग्राम चिमरकेल में खडे थे. उसी समय जितेन्द्र के बडे भैया निर्मल सोनी को गांव का संजय निषाद पैसे की लेनदेन की बात को लेकर वाद विवाद कर गाली गलौज कर रहा था. जितेन्द्र द्वारा संजय निषाद को गाली देने से मना करने पर संजय निषाद ने जितेन्द्र को अश्लील गाली गलौज की और वहीं पास में पड़े पत्थर के टुकडा को उठाकर मारा, जिससे जितेन्द्र को चोट लगी है.
वहीं, संजय निषाद ने बताया कि वह ग्राम सिंघनपुर से राजू सिदार का बारात ग्राम चिमरकेल गया था. वहां से वापस अपने घर सिंघनपुर जाने के लिए निकल रहा था. तभी देखा कि अक्षय सोनी और जितेन्द्र सोनी एवं निर्मल सोनी ग्राम चिमरकेल में जिस घर बारात गये थे. उसके सामने रोड में आपस में लडाई झगडा विवाद हो रहे थे. झगडा विवाद करने से संजय द्वारा मना करने पर जितेन्द्र सोनी तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर एक थप्पड मार दिया व झगडा विवाद करने लगा. झगडा विवाद करते मोहन सिदार देखा व बीच बचाव किया.
जिसके बाद संजय वापस अपने गांव सिंघनपुर आने के लिए अपने मोटर सायकल क्र. CG06D8832 से निकला. संजय के साथ गांव का रामप्रसाद मानिकपुरी व ग्राम गौरटेक का एक अन्य व्यक्ति था. वे करीब शाम 05 बजे अपने घर के सामने पहुंचे थे तभी जितेन्द्र सोनी बसंत सोनी के साथ उसके स्कूटी में आया और अश्लिल गाली गलौज करते हुए गला को पकड लिया और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और संजय के मोटर सायकल को वहीं पास में रखे पत्थर व डण्डा से तोडफोड करने से मोटर सायकल के सामने का हेडलाईट, वाईजर मडगार्ड व टंकी क्षतिग्रस्त हो गया है व जितेन्द्र सोनी के द्वारा मारपीट करने से गर्दन के पास चोंट आई है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संजय निषाद के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत तथा जितेन्द्र सोनी के तहत 115(2)-BNS, 296-BNS, 324(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.