news-details

महासमुन्द : मेडिकल स्टोर्स से पैसों की चोरी

महासमुन्द के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स से पैसों की चोरी के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है.

वार्ड नंबर 15 महामाया पारा महासमुंद निवासी जतिन रूपरेला ने पुलिस को बताया कि एसबीआई बैंक महासमुंद के सामने लक्ष्मी मेडिकल का संचालन जतिन और उसके बडे भैया सुनील जदवानी करते हैं. दोनों 4 दिसम्बर को लक्ष्मी मेडिकल दुकान में दवाई बिक्री की रकम 37,320 रूपये को दुकान के गल्ला में रखकर लॉक कर रात 12 बजे प्रतिदिन की भाँती अपने-अपने घर चले गये थे. 

अगले दिन सुबह 08 बजे जब दुकान खोलने जतिन और डिगेश्वर साहू गये तो दुकान के एक साईड का शटर उठा हुआ था, अंदर जाकर देखे तो अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. वह गल्ला में रखे बिक्री रकम कुल 37320 रूपये नहीं था. रकम को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है.

पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें