news-details

महासमुंद : नवकिरण अकादमी के पास खड़ी स्कूटी चोरी

महासमुंद के नवकिरण अकादमी के पास खड़ी स्कूटी चोरी हो गई. स्कूटी सवार अपनी बेटी को कोचिंग के लिए नवकिरण अकादमी में छोड़ने आया था और कोचिंग के बाहर स्कूटी खड़ी कर मिनी स्टेडियम कार्यक्रम देखने चला गया, इसी दौरान उसकी स्कूटी चोरी हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, बी0टी0आई0 रोड बिजली ऑफिस के पीछे महासमुंद निवासी डोरेश्वर प्रसाद साहू 28 नवम्बर को शाम करीब 4 बजे जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG 06 GW 7793 से अपनी बेटी को नवकिरण अकादमी महासमुंद कोचिंग हेतु छोडने गया था. अपने स्कूटी को नवकिरण अकादमी के पास खडी कर पास के मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम देखने चला गया.

कार्यक्रम देखकर शाम 7 बजे वापस आकर देखा तो उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी. आसपास पता तलाश के बाद भी स्कूटी नहीं मिली. स्कूटी की कीमत 20,000 रूपये बताई गई. डोरेश्वर ने 06 दिसम्बर को थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें