
महासमुंद : पिकअप की ठोकर से सेवानिवृत पुलिसकर्मी घायल
महासमुंद में प्रीमीयम शराब दुकान के सामने पिकअप की ठोकर से सायकल सवार सेवानिवृत पुलिसकर्मी घायल हो गए. आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
वार्ड नम्बर 3 अयोध्या नगर महासमुंद निवासी चमन लाल साहू सेवानिवृत पुलिसकर्मी है. वह 4 दिसम्बर को अपनी सायकल से दवाई लेने जिला अस्पताल महासमुंद जा रहा था.
इसी दौरान प्रीमीयम शराब दुकान के सामने करीब 11 से 11:30 बजे के मध्य पीछे से आ रही अज्ञात पीकअप वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दी, जिससे चमन लाल सायकल सहित रोड पर गिर गया. हादसे में उसके घुटने में चोट लगी है. ईलाज कराने के बाद चमन लाल ने 6 दिसम्बर को थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें