news-details

महासमुंद : सड़क हादसे में बाइक सवार 2 घायल

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम साराडीह मोड के पास NH353 रोड़ पर दो बाइक की भिडंत हो गई. हादसे में दो लोगों को चोटे आई है. पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम चुर्रूपाली थाना चौंकी बुंदेली तेंदूकोना निवासी उदयचंद साहू ने पुलिस को बताया कि 7 दिसम्बर को दोपहर करीब 1 बजे उसके बेटी दामाद खिलेश्वर साहू एवं गणेशी साहू निवासी साराडीह के घर उदयचंद, कुशल साहू और भुनेश्वरी साहू तीनों मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GC 6638 में गये थे, मोटर सायकल को कुशल साहू चला रहा था. अपने घर ग्राम चुर्रूपाली जाने के लिये तीनों व्यक्ति निकले थे. 

इसी दौरान करीब 02:30 बजे साराडीह मोड के पास महासमुंद की ओर से आ रही मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 GG 2983 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया, हादसे में उदयचंद एवं कुशल साहू चोंटे आयी है. मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें