
सांकरा : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, क्षतिग्रस्त मोटर सायकल हुई चोरी
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा के आगे झगरेनडीह रोड़ पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे में क्षतिग्रस्त मोटर सायकल को किसी ने चोरी कर ली, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 31 अगस्त को ग्राम भठोरी निवासी प्रेमलाल पटेल घर से मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KS 1459 में अपने रिश्तेदारी में ग्राम भतकुंदा गया था.
भतकुंदा से घर लौटते समय शाम करीब 5 बजे पिरदा के आगे झगरेनडीह रोड़ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से प्रेमलाल की मौत हो गई.
अगले दिन प्रेमलाल का बेटा विशाल पटेल घटना स्थल जाकर अपने पिता के मोटर सायकल क्र. CG 04 KS 1459 के बारे में पता किया तो कहीं पता नहीं चला.
विशाल ने संदेह के आधार पर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. मामले में सांकरा पुलिस ने 9 दिसम्बर को अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध कायम किया है.