
बसना : शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में न्यौता भोज का आयोजन
बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, विकासखंड स्रोत समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा, एबीईओ बद्रीविशाल जोल्हे,विनोद शुक्ला,लोकेश्वर सिंह कंवर ,संकुल नोडल प्राचार्य शरद प्रधान के मार्गदर्शन में बसना विकासखंड के संकुल केन्द्र बड़ेटेमरी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में प्रधान पाठक वारिश कुमार और सहा.शिक्षक श्रीमती नीलम कुमार,मथामणि साहू के विशेष सहयोग से कक्षा पहली में अध्ययनरत छात्रा कु.गोपिका दास के माता -पिता ने स्वप्रेरित होकर समस्त छात्रों को मिक्चर और गुलाब जामुन वितरण कर न्यौता भोज कराया गया।
शाला परिवार की ओर से इस आयोजन के लिए छात्रा को बधाई तथा माता पिता को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए,सभी पालकों को ऐसे कार्यक्रम करने हेतु प्रेरित किया गया,जिससे मध्यान्ह भोजन के साथ ही साथ अतिरिक्त पोषण प्राप्त हो सके।
अन्य सम्बंधित खबरें