news-details

कोमाखान : ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और पैसों की चोरी

कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी से ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और पैसों की चोरी की खबर सामने आयी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मनोज कुमार साहू पिता रूपलाल साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम टेमरी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह खरियार रोड के सपना लॉज में काम करता है. ग्राम टेमरी में राधेश्याम कोल्ड स्टोरेज के बाजू में उसका घर है. जहां कमरे के अंदर रखे गोदरेज अलमारी को बलपूर्वक खोलकर डेढ तोला सोने का पुराना हार कीमती लगभग 23,300 रुपये, चांदी के लगभग 12-12 तोला के 02 नग पायल कुल कीमती 22,286 रुपये, चांदी का चैन एवं रिंग कीमती 6147 रुपये, एक नग पायल कीमती 5000 रुपये, चांदी का ब्रेसलेट कीमती 2788 रुपये तथा चांदी की गणेश जी की मुर्ती कीमती 1350 एवं घर में रखे कुछ नगदी रकम व अन्य कुछ सामान कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 305-BNS, 331(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें