news-details

शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, बालोद में खोले जाएंगे 21 नई शराब दुकानें.

छत्तीसगढ़ में रहने वाले शराब प्रेमियों के लिए खुश खबरी है. छत्तीसगढ़ के बालोद में 21 नई शराब दुकानें खोले जाएंगे. दरअसल साय कैबिनेट से मंजूरी के बाद नई आबकरी नीति 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू होने जा रही है. इसके तहत छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोली जानी हैं. और बलौदाबाजार जिले में 21 शराब दुकानें खोलने का प्रावधान किया गया है. इसको लेकर अब सियासत गरमा गई है. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस ने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. और नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. कांग्रेस का कहना है कि, राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो भाजपा शराबबंदी की बात करती थी. अब वही भाजपा सरकार शराब दुकानों की संख्या बढ़ाकर समाज को नशे की ओर धकेलने जा रही है.



अन्य सम्बंधित खबरें