news-details

महासमुंद : पानी भरने की बात को लेकर हुए मारपीट के मामले के काउंटर मामला दर्ज

महासमुंद के वार्ड नंबर 03 ग्राम बिरकोनी में पानी भरने की बात को लेकर हुए मारपीट के मामले के काउंटर मामला दर्ज कराया गया है.

वार्ड नंबर 03 ग्राम बिरकोनी निवासी कलावती ढीढी ने बताया कि 27 मार्च 2025 को सुबह करीब 05:00 बजे वह वेदकुमारी के घर के सामने लगे गली नल में पानी भरने गयी थी, उसी समय उसकी पड़ोसी वेदकुमारी और उसकी सास पुनउतीन दोनों पानी भर रही थी और बाल्टी में पानी भरभर कर अपने घर ले जा रही थी. तब कलावती बोली की मुझे भी पानी ले जाना है घर मे पानी नहीं है बोलने पर, वेद्कुमारी ने मैं पानी भर रही हूं नहीं दिख रही है कहकर वेदकुमारी और पुनउतीन दोनो कलावती को मां बहन की अश्लीघल गालिया देते हुये वेदकुमारी बांगा बर्तन से मारपीट की तथा उसकी सास पुनउतीन हाथ मुक्का से मारपीट की.

लड़ाई झगड़ा को सुनकर वेदकुमारी की पति वेदकुमार टंडन भी आ गया और वह भी गाली गुप्ता‍र कर वही पर पड़े लकडी के डंडा से आज तुझे जान से मार दुंगा कहकर मारपीट किया तथा वेदकुमारी की देवर गिरधर टंडन आकर वही पर पड़े पत्थर को उठाकर मारा जिससे कलावती बच गयी.

मारपीट से कलावती को चोट आई है मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

महासमुंद : पाने भरने गई सास-बहु के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट.





अन्य सम्बंधित खबरें