news-details

बागबाहरा : मेडिकल स्टोर्स के सामने से संचालक की मोटरसायकल चोरी

बागबाहरा के एक मेडिकल स्टोर्स के सामने से संचालक की मोटरसायकल चोरी होने पर मामला दर्ज कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गोल्डी मेडिकल स्टोर्स के संचालक रूपेश अग्रवाल 03 अप्रैल 2025 के शाम 05 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG 06 GH 2177 को खड़ी करके अपने मेडिकल दुकान में ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त थे, तभी अचानक उन्हें अपने दूकान के सामने मोटर सायकल नही दिखा.

रूपेश अग्रवाल ने बताया कि मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG 06 GH 2177 पुरानी इस्तमाली किमती 20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, मामले की रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) BNS का घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें