
बसना : अज्ञात वाहन ने मोटरसायकल को मारी ठोकर, मामला दर्ज.
बसना थाना क्षेत्र के परसकोल चौक से बरोली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसायकल को ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम पोटापारा निवासी बिसीकेशन यादव ने बताया कि 04 अप्रैल 2025 को उसके बड़े भैया विरेन्द्र यादव अपने मोटर सायकल एचएफ डीलक्स से शाम को ग्राम दुधीपाली काम से आये हुए थे, जहाँ से वापस ग्राम पोटापारा जाते समय करीबन रात 8:00 बजे परसकोल चौक से बरोली जाने का मार्ग संस्कार स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर विरेन्द्र के मोटरसायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे विरेन्द्र मोटर सायकल सहित गिर गया और मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया.
इस घटना में विरेन्द्र को भी चोट आई है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें