
महासमुंद : शराब के नशे में परिवार वालों के साथ वाद विवाद कर मारपीट
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम नांदगांव में शराब के नशे में अपने परिवार वालों के साथ वाद विवाद कर मारपीट करने वाले पर मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 कुंआ चौंक सतनामी पारा नांदगांव निवासी धन्नू् जांगडे 4 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे अपने घर में आये मेहमानों को खाना खिला रहा था, उसी समय घर पर मेरा उसका भाई लक्की शराब के नशे में बहन दामाद रोशन ढीढी के साथ वाद विवाद हो रहा था, जिसे सुनकर धन्नू् जांगडे और उसकी पत्नी अमला जांगडे, रमेसर जांगडे, मिला जांगडे एवं नीरा जांगडे व अन्य रिश्तेदार जाकर समझाने लगे.
जिसपर लक्की जांगडे तुम लोग कौन होते हो समझाने वाले कहकर आवेश में आकर गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौज करने लगा और तुम लोग यहां से चले जाओ कहकर धन्नू् जांगडे को गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और यहां से नही जायेगा तो तुझे जान से मार दूंगा कहकर धमकी देने लगा.
घटना को जेठु व सुकलाल बंजारे देखें सुने व बीच बचाव कर मामला शांत कराये, वहीँ मामला पुलिस के पास पहुँचने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.