news-details

सरायपाली : वेगनआर की ठोकर से मोटरसायकल सवार नाबालिग सहित 2 की मौत.

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली में एक वेगनआर ने मोटरसायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे एक 15 वर्षीय नाबालिग सहित 2 की मौत हो गई.  

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झालपाली निवासी देवा नागवंशी पिता दीपक नागवंशी उम्र 15 वर्ष, 12 अप्रैल 2025 को अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KB 3667 में अपने साथी ध्यानचंद एवं श्यामलाल नागवंशी के साथ ग्राम देवसागर मेला देखकर वापस आ रहा था, तथा महाजन पटेल के घर के सामने मेन रोड डोंगरीपाली के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही वेगनआर क्रमांक CG 04 KX 4294 के चालक द्वारा अपने कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर देवा नागवंशी के मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KB 3667 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल में बैठे देवा नागवंशी, ध्यानचंद मुण्डा की मौके पर मृत्यु हो गया तथा श्यामलाल नागवंशी घायल होने पर उसे शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती कराया गया.

मामले में पुलिस ने मर्ग जांच पर दोषी वेगनआर कार क्रमांक CG 04 KX 4294 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करना पाये जाने पर दोषी कार चालक के विरूद्ध अपराध धारा 281,125(a) 106(1) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें