news-details

महासमुंद : रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी खिलाते 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार.

महासमुंद पुलिस ने 18 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सुचना पर रूपये पैसों का दांव लगाकर एक 19 वर्षीय युवक को सट्टा पट्टी खिलाते पकड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति नेहरू चौक गार्डन के सामने महासमुंद में अंको से सट्टा पट्टी नामक जुआ लिख रहा है, जिसपर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसका नाम वंश शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 19 वर्ष, वार्ड नंबर 16  सितला पारा महासमुंद का रहने वाला बताया गया है.

पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा, जिसे अमली से पुछताछ करने पर रूपये पैसों का दांव लगाकर अंको का सट्टा पट्टी लिखना एवं अपने दोनों मोबाईल फोन में सट्टा पट्टी की फोटो खींचकर रखना स्वीकार किया.

जिसपर पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेकर उसके पास से एक नग सफेद रंग का रियल मी टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 15000रू, एक काले रंग का सैमसंग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10000रू,  09 नग सट्टा पट्टी जिसमें रूपये पैसो का दांव लगा हुआ,  एक नग डाट पेन,  नगदी रकम 4440 रूपये मिलने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का पाये जाने पर कार्यवाही किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें