
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में मनाया गया विश्व लिवर दिवस
स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया गया जिसमें डॉक्टर एच एल जांगड़े के द्वारा बताया गया कि विश्व लिवर दिवस मनाने की शुरुआत 1996 में यूरोपियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ़ द लीवर ने की तभी से विश्व लिवर दिवस मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को लिवर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है लिवर को स्वस्थ रखने के लिए इस वर्ष 2025 के लिए "भोजन ही दवा है" का थीम निर्धारित किया गया है। हमारे लीवर को स्वस्थ रखने के लिए हमें अत्यधिक तेल घी उपयोग,जंक फूड,तले हुए खाद्य पदार्थ, शराब व धूम्रपान से दूर रहना, 30 मिनट का व्यायाम और योग ,वजन को नियंत्रित रखना, स्वास्थ्य वर्धक भोजन का उपयोग करना तथा समय-समय पर लिवर फंक्शन टेस्ट कराने की आवश्यकता है तथा जो व्यक्ति शराब नहीं पीता है उसे भी फैटी लीवर की समस्या हो सकता है जिसका नियमित जांच कराते रहना है इसी कड़ी में खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे के द्वारा बताया गया कि विश्व में 20 लाख लोग लिवर संबंधित बीमारी से पीड़ित है एवं 200 करोड लोग शराब का सेवन करते हैं जिससे लीवर संबंधी बीमारियां हो रही है जिसमें लिवर का मुख्य बीमारी लिवर सिरयोसिस है
यदि हमारे परिवार को लिवर संबंधित बीमारियों से सुरक्षित रखना है तो अपने बच्चे को जन्म के तुरंत बाद हेपेटाइटिस बी का टीका अवश्य लगाएं तथा खुद ही समय-समय पर डॉक्टर के सलाह के अनुसार हेपेटाइटिस बी टीका अवश्य लगवाएं
इस विश्व लिवर दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे राजकुमार पटेल, ब्रम्ह प्रकाश कर, रेखा सिंह,प्रगति शर्मा, स्मृति ग्वाल, नीता बेरा त्रिभुवन डनसेना विजय पटेल तथा अन्य सीएचसी स्टॉफ उपस्थित रहे।