
महासमुंद : किसान के यहाँ खेत के कमरे से दो नग टूल्लू पंप की चोरी
महासमुंद के पिटीयाझर से एक किसान के यहाँ खेत के कमरे से दो नग टूल्लू पंप की चोरी कर ली गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड नंबर 12 पिटीयाझर निवासी देवशरण साहू ने बताया कि वह पिटियाझर के खेत में समान रखने के लिये एक कमरा बनाया है. जहाँ खेती किसानी का समान रखता हूं तथा वहां दो नग टूल्लू पंप भी रखा हुआ था.
देवशरण ने बताया कि 03 अक्टूबर 2024 के शाम 04:00 बजे वह टूल्लू पंप से खेत में पानी पलाने के बाद पंप को कमरा अंदर रख कर ताला लगा कर वापस घर आ गया. इसके बाद 04 अक्टूबर 2024 को सुबह 08.00 बजे खेत जाकर देखा तो राचर में लगा हुआ एक नग ताला टूटा हुआ था, जिसके बाद वह कमरा के पास जाकर देखा तो कमरा में लगा 02 नग ताला टूटा हुआ था लेकिन ताला मौका पर नहीं था.
देवशरण ने बताया कि कमरा अंदर जाकर चेक करने पर एक नग पुराना टूल्लू पंप मोटर व एक नग नया टूल्लू पंप मोटर नहीं था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रूपये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.