
CG WEATHER UPDATE: गर्मी के साथ बारिश फ्री, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और आंधी का अलर्ट.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम में बारिश फ्री में मिल रहा है. एक तरफ जहां दिन में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रहा है. वहीं शाम को आंधी और बारिश के कारण मौसम सुहावना हो जाता है.
मौसम विभाग ने प्रदेश में हल्की बारिश , तेज़ हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. IMD ने बस्तर संभाग के ज़्यादातर जिलों और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी है. वहीं, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में आंशिक असर देखा जा सकता है. इन क्षेत्रों में शाम तक मौसम में अचानक बदलाव संभव है.
आने वाले दिनों में बढे़गा तापमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हवाएं तेज़ चलने से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी संभव है. इससे प्रदेश में लू जैसे हालात बन सकते हैं, खासकर बस्तर में इसका ज़्यादा असर रहेगा.