news-details

बसना : ससुराल में महिला के साथ छेड़छाड़, रिपोर्ट लिखाने की बात पर मारपीट कर पति ने छोड़ा मायके.

बसना थाना में एक महिला ने ससुराल में हुए छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में  बताया कि दिसंबर 2024 में उसकी शादी होने के बाद वह बिलासपुर चली गई, जहाँ 12 फरवरी 2025 को उसके पति के ड्युटी जाने के बाद रात करीब 10 बजे जब वह अपने कमरे में अकेली थी और अपने कमरे के दरवजा को ओधा कर आराम कर रही थी की तभी अचानक से उनके घर का नौकर सचिन जो कि उसी घर में ‍निवास करता था, वह गलत नियत से महिला के कमरे के अन्दर आकर दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ गलत नियत से छेडखानी करने लगा।

इस घटना का जब महिला ने विरोध किया तो वह बलपूर्वक चाकू दिखाकर महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश किया। जिसके बाद वह दरवाजा खोलकर ‍चिल्लाते हुये अपने रूम से बाहर निकली तो नौकर सचिन दौड़कर अपने रूम की ओर भाग गया।

महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके सास ससुर महिला के पास आये तो तब उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी अपने सास ससुर को दी।

इसके बाद महिला ने अपने सास ससुर को पुलिस थाना में रिपोर्ट लिखाने की बात बोली तो उन्होंने महिला के पति को फोन करके बुलाया जिसके बाद महिला ने अपने पति भी हुई घटना के बारे में जानकारी दी।

तब महिला के पति व सास, ससुर के द्वारा सचिन को बुलाया गया, जिसके महिला के पति, सास ससुर और नौकर सचिन के द्वारा महिला से मारपीट किया गया।

इसके बाद सचिन के द्वारा धमकी दिया गया कि अगर तुम रिपोर्ट लिखाओगी तो तुम्हारी अश्लील फोटो व विडियो हमारे पास है जिसको हम सोशल मिडिया में डाल देंगे साथ ही उसे गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये मारते पीटते हुये सचिन व महिला के पति श्याम द्वारा उसे चार पहिया वाहन में बैठा दिया गया साथ ही एक डण्डा व चाकू साथ में रखकर रास्ते में चिल्लाई तो हम तुम्हें रास्ते में ही मार देंगें और घर जाकर इस बारे में अपने माता पिता को बताई तो तुम्हारी फोटो व विडियो वायरल कर देंगें कहकर धमकी दी।

इसके बाद महिला को बिलासपुर से उसके मायके बसना में जबरदस्ती घर के सामने छोड़कर चले गये।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नौकर सचिन, पति श्याम सोनी सहित सास ससुर पर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS, 74-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें