
महासमुंद : नहर पारा में पुरानी रंजिश की बात को लेकर तीन लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज
महासमुंद के नहर पारा के पास घर जा रहे एक व्यक्ति से तीन लोगों ने पुरानी रंजिश की बात को लेकर मारपीट की है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
सुभाष नगर वार्ड क्रमांक 22 निवासी संतोष कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल 2025 को रात्रि करीब 08:00 बजे जब वह अपने घर जा रहा था तो, नहर पारा मुकेश कंवर के घर के पास उसे अकेला देखकर मोहल्ले का रहने वाले समीर, शिवा ताण्डी और शत्रुघन ताण्डी पुरानी रंजीश की बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये.
समीर ने अपने पास मे रखे रॉड से संतोष के सिर में मारा जिससे संतोष के सिर से खुन निकलने लगा, घटना को देखकर संतोष का भाई विक्रम कुमार बीच बचाव करने आया तो उसे भी मां-बहन की अश्लील गाली गलौच कर शिवा ताण्डी के द्वारा पत्थर से चेहरा मे मारा. जिससे उसके मुंह से भी खुन निकलने लगा.
घटना को तुलसी राम कुलदीप, मुकेश कंवर देखे सुने व बीच बचाव किये. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.