
महासमुंद पुलिस ने बोरियाझर के कच्ची मार्ग पर जप्त की 100 नग देशी पौवा प्लेन शराब
महासमुंद पुलिस ने 16 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोरियाझर में कच्ची मार्ग किनारे 100 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की एक व्याक्ति ग्राम बोरियाझर के कच्ची मार्ग के किनारे में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वास्ते रखा है, सुचना पर पुलिस ने ग्राम बोरियाझर कच्ची मार्ग किनारे पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को शराब रखे पकड़ा, जिसका नाम दीपक बघेल पिता स्व. सोनु लाल बघेल उम्र 38 साल, निवासी बीएसयुपी कालोनी रायपुर थाना तेलीबांधा का रहने वाला बताया.
पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 100 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में में 180-180 ML भरी हुई जुमला 18000 ML किमती 8000 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया है.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें