
बसना : तीन वर्ष पूर्व लिए उधारी का पैसा माँगने पर गाली गलौच कर मारपीट
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव में एक व्यक्ति से तीन वर्ष पूर्व लिए उधारी का पैसा माँगने पर उसके साथ मारपीट गाली गलौच कर मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
ग्राम नवागांव निवासी जयानंद बुडेक ने बताया कि गांव के सुभाष भोई करीब 03 वर्ष पूर्व उसके घर आकर 13 हजार रूपये उधारी में लिया है जिसे आज तक वापस नहीं किया है, तथा पिछले साल वह सुभाष भोई के खेत को मेरे टैक्टर से तीन घंटा जोतई किया था जिसका किराया 3600 रूपये भी नहीं दिया है.
जयानंद ने बताया कि उसके द्वारा कई बार मांगने पर भी उधारी का 13 हजार रूपये एवं ट्रेक्टर का किराया 3600 रूपये नहीं दे रहा है, जयानंद जब 18 अप्रैल 2025 को सबुह अपनी पत्नी बेलममी बुडेक के साथ खेत जा रहा था तो उसी समय रास्ते में अनिल भोई बार-बार पैसा मांगता है कहकर दोनों पति पत्नि के साथ गंदी गंदी गाली गलौच किया, जिसे वे हम लोग क्यों गाली दे रहा बोलकर मना खेत चले गये तो उसी समय दोपहर करीब 12 बजे सुभाष भोई और सानंद बुडेक आये और सुभाष भोई बार-बार पैसा मांगता कहकर गंदी - गंदी गाली गलौच कर जयानंद के साथ दोनों सुभाष भोई और सानंद बुडेक हाथ मुक्का से मारपीट किये और सुभाष भोई जयानंद को उठाकर जमीन में पटक दिया जिससे उसे चोटे आई.
घटना को जयानंद की पत्नी बेलमती बुडेक व जदुमणी बुडेक देखे हैं, कुछ देर बाद जयानंद की लड़की आ गई और डायल 112 को बुलाकर जयानंद को ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बसना ले गये.
मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.