
बसना : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जप्त किया 40 किलो गांजा.
बसना पुलिस ने 18 अप्रैल 2025 को एक बार फिर परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 40 किलो गांजा जप्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुखबिर की सूचना पर परसकोल चौक बंसुला वाहनो को चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान कुछ समय बाद पदमपुर रोड ओडिशा की ओर से कार टाटा टियागो क्रमांक CG 15 DH 4324 को रोककर चेकिंग किये तब उसमे बैठे आरोपी रामकिशन बिश्नोई पिता हेतराम बिश्नोई उम्र 21 साल, पडियाल थाना भोजासर जिला फलौदी राजस्थान निवासी एवं मनीष देवाशी पिता हरीराम देवाशी उम्र 19 साल, मोटाई थाना चाखू जिला फलौदी राजस्थान निवासी के कब्जे से कार से परिवहन करते दो सफेद कलर के प्लास्टिक बोरी में कुल वजनी 40 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 8 लाख रूपये मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.