news-details

CG : बीड़ी एवं शराब नहीं है बोलने पर पर टांगी से हमला

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीड़ी एवं शराब पीने के लिए मांगने से नही देने पर एक व्यक्ति ने पति-पत्नी पर टांगी से हमला कर दिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुखराम मंझवार पिता भगऊ राम मंझवार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवपहरी घटना दिनांक 20 अप्रैल 2025 को लगभग सुबह 10:00 बजे ग्राम देवदुवारी ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा में आरोपी सुखराम मंझवार ने रत्तूराम मंझवार को बीड़ी एवं शराब पीने के लिए मांगा तो रत्तूराम ने बीड़ी एवं शराब नहीं है बोलने पर सुखराम मंझवार ने उसे गाली गलौज किया और दोनो में बहस बाजी हुई.

इसके बाद सुखराम मंझवार ने टांगी से रत्तूराम मंझवार के सिर एवं भुजा बाया पैर की जांग में मार कर चोट पहुंचाया, तथा बीच बचाव में बूंद कुंवर नाम की महिला जो कि रत्तूराम की पत्नी छुड़ाने के लिए गई तो उसे भी टांगी से हमला कर सर एवं बाया हाथ की कलाई में चोट पहुंचा दिया, फिर रत्तूराम मंझवार को मर गया समझकर भाग गया.

रिपोर्ट अपराध पंजीकृत कर आरोपी सुखराम मंझवार से घटनास्थल में प्रयुक्त टांगी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.


अन्य सम्बंधित खबरें