news-details

पिथौरा : मकान में नंबर प्लेट लगाने के लिए लिया जा रहा 40 रुपये.

पिथौरा जनपद पंचायत अंतर्गत गाँव में नंबर प्लेट लगाने के नाम पर 40-40 रुपये लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शासन की विभिन्न योजनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के मकानों में नंबर प्लेट लगाना आवश्यक है.इस प्लेट में सम्पूर्ण स्वछता अभियान स्वच्छ भारत स्वच्छ छत्तीसगढ़ का नारा अंकित है. मकान नंबर प्लेट के शुल्क की राशि 40 रुपये निर्धारित की गई है. जिसका भुगतान मकान मालिक कर रहें हैं.

मामला पिथौरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरला का है, जहाँ के ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में बिना मुनादी करवाए बहार से आये कर्मचारियों द्वारा यह राशि ली जा रही है. ग्राम पंचायत के सरपंच से बात करने पर बताया गया कि जनपद सीईओ के आदेश के पर ग्रामीणों से 40 रुपये लिए जा रहे हैं.वहीं पिथौरा जनपद सीईओ से बात करने पर बताया गया कि पंचायत द्वारा मकान नंबर प्लेट का शुल्क ग्राम पंचायत द्वारा लिया जा सकता है. लेकिन मकान नंबर प्लेट के लिए 40 रुपये लेना गलत बताया है. साथ ही उन्होंने मामले को दिखवाने की बात कही.




अन्य सम्बंधित खबरें