
परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को दी गई नगर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी
भारतीय पुलिस सेवा 2018 के 5 परिवीक्षाधीन अधिकारियों को दुर्ग, अंबिकापुर, राजनांदगांव, रायपुर, रायगढ़ का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। छत्तीसगढ़ गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार जितेंद्र कुमार यादव को जिला बलौदाबाजार से नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दुर्ग, पुष्कर शर्मा रायगढ़ से नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर, योगेश कुमार पटेल राजनादगांव से नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, गौरव राम प्रवेश राय बिलासपुर से नगर पुलिस अधीक्षक राजनादगांव, सुश्री रत्ना सिंह रायपुर से नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर में पदस्थ किया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें