news-details

कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघनगड में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे‌ किसान नेता अशवंत तुषार साहू के हाथों से फिता कट और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में बलोदा बाजार व रायपुर के बीच खेला गया।

तुषार साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना निश्चित रूप से आयोजक कमेटी का सराहनीय कदम है। छत्तीसगढ़ हमेशा खेल के प्रति सजग रहा है। यहां भी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्हें आगे लाने का प्रयास सभी को करना है। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन से खेल के प्रति लोगों में जागरूकता बढे़गी। उपायुक्त ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को कहा। कहा कि खिलाड़ी कठिन परिस्थिति में भी कभी घबराते नहीं है। इस दौरान मुख्य अतिथि किसान नेता अशवंत तुषार साहू को सम्मानित किया। मौके पर प्रमुख रूप से नेतराम यादव ,पंचराम यादव ,राम कुमार ध्रुव ,राज साहू ,जगदिस सिंह ठाकुर ,रमेश पटेल योगेश चंद्राकर, द्रोण साहू ,राहुल साहू जानू साहू ,रवि निषाद, अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें