news-details

ग्राम घुटकू मे श्रीमद देवी भागवत कथा का होगा आयोजन

बिलासपुर - श्री लक्ष्मी नारायण सेवा समिति घुटकू के तत्वाधान में क्वांर नवरात्रि 2021 के प्रथम दिवस दिनांक 07.10.2021 से श्रीमद् देवी भागवत कथा (संगीत मय) आयोजित की जा रही है। श्रीमद देवी भागवत कथा का रसपान आचार्य पण्डित श्री संदीप चौबे (घुरसेना वाले) के द्वारा कराया जायेगा। आचार्य चौबे जी ने कहा कि जहा भागवत कथा व पूजा होती है। उस घर में लक्ष्मी नारायण की कृपा सदैव बनी रहती है। जीवन के बंधन से मुक्ति का एक मार्ग श्रीमद् भागवत कथा श्रवण ही है।
इससे भक्तों की सभी परेशानिया दूर हो जाती है। कार्यक्रम विवरण एवं कथा प्रसंग प्रमुख रूप से क्रमशः प्रथम दिवस को कलश यात्रा , घट स्थापना , कथा प्रारंभ द्वितीय दिवस मधुकैटभ की उत्पत्ति ,बीज मंत्र, महिमा तृतीय दिवस कुमारी पूजा विधान ,श्री राम नारद संवाद चतुर्थ दिवस सुर्यवंश एवं चंद्रवंश वर्णन पंचम दिवस को असुरों का संहार छठवे दिवस को तीनो महादेवी का वर्णन एवं शिव पार्वती विवाह सातवे दिवस को तुलसी महिमा तथा चढोत्री कार्यक्रम एवं कार्यक्रम के अंतिम दिवस को गीतापाठ , तुलसी वर्षा , हवन, सहस्त्रधारा कन्या भोजन के साथ विसर्जन का कार्यक्रम संपादित होगा। श्रीमद देवी भागवत कथा सुनने से सारे कष्ट दूर हो जाते है और जीवन के अंतिम काल में मोक्ष के लिए स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है। कथा ही मानव को भवसागर पार कराती है। श्रीमद देवी भागवत कथा का समय सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक एवं दोपहर 03ः30 बजे से 06ः30 बजे तक आचार्य चौबे जी के आज्ञानुसार रखा गया है कथा स्थल श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ग्राम घुटकू है। साथ कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन जसगीत गायन प्रतियोगिता भी समिति के द्वारा रखी गई है। उक्त जानकारी सेवक भोजराज पटेल द्वारा दी गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें