छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा नवम्बर में, शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने दी अनुमति
शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET ) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों हेतु अच्छी
खबर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने शिक्षक
पात्रता परीक्षा नवम्बर 2021 में आयोजित कराने की अनुमति प्रदान कर दी है।
अनुमति के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश भी जारी हो गए है। स्कूल
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश एवं दिशा निर्देश नीचे विस्तार से देखें।
ज्ञात हो कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 मार्च
2020 को आयोजित होनी थी। लेकिन प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते उक्त
तिथि को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता की परीक्षा आयोजित नहीं हो पाया। अतः अब
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और
प्रशिक्षण परिषद् रायपुर को पत्र जारी कर नवम्बर 2021 में CG TET 2021
परीक्षा आयोजित करने प्रस्ताव भेजा है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021के समबन्ध में जारी पत्र अनुसार - छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 मार्च 2020 की तिथि निर्धारित की गई थी। किन्तु कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। आदेशनुसार मार्च 2020 से मार्च 2021 की अवधि में बीएड , डीएलएड परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भीआवेदन करने का अवसर प्रदान करते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा CG Teacher Eligibility Test माह नवम्बर 2021 में आयोजित करने की अनुमति देती है।