news-details

अडाणी ने छत्तीसगढ़ के पॉवर प्लांट के लिए BHEL को दिया 4000 करोड़ रुपए का ठेका...!!

 रायगढ़ : अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर की ओर से भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL को करोड़ों रुपयों का ऑर्डर दिया गया है। यह ऑर्डर ताप विद्युत संयंत्र के लिए उपकरणों आदि की आपूर्ति के लिए दिया गया है। 4000 करोड़ के इस ऑर्डर में संयंत्र का परिचालन कार्य भी शामिल है।

सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अडानी पावर (Adani Power) से मिला है। कंपनी को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 1,600 मेगावाट के रायगढ़ चरण- 2 ताप-विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए अडानी पावर लिमिटेड से 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। (BHEL Share News ) बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ चरण-2 में अति-महत्वपूर्ण तकनीक पर आधारित दो गुणा 800 मेगावाट की परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति, निर्माण और परिचालन के पर्यवेक्षण के लिए 27 मार्च, 2024 को ऑर्डर मिला है।

BHEL का शेयर इस तरह कर रहा ट्रेड

 का शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। यह 1.34 फीसदी या 3.20 रुपये की बढ़त के साथ 242.90 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 271.90 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 67.63 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बुधवार को 84,579.32 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।


अडानी पावर का शेयर गिरावट के साथ कर दिया बंद

बुधवार को अडानी पावर का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.03 फीसदी या 5.35 रुपये की गिरावट के साथ 516.55 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 589.30 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 166.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बुधवार को बीएसई पर 1,99,230.18 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।

इस पोजीशन पर बंद हुआ था शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को अच्छी-खासी बढ़त लेकर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.73 फीसदी या 526 अंक की बढ़त के साथ 72,996 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.54 फीसदी या 118 अंक की बढ़त के साथ 22,123 पर बंद हुआ था।






अन्य सम्बंधित खबरें