news-details

नाबालिग युवती से दुष्कर्म, युवती ने डायल 112 में कॉल करने की कोशिश की तो फोन लेकर भागा आरोपी

जांजगीर-चाम्पा जिले से नाबालिग से दुष्कर्म की खबर सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अकलतरा पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक राजेश लहरे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी राजेश लहरे के खिलाफ IPC की धारा 342, 376, 394, पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी राजेश लहरे, पामगढ़ के चंडीपारा का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके माता-पिता काम करने चले गए थे. वह घर में अकेली थी. उसी समय राजेश लहरे आया और घर में सूनेपन का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने डायल 112 को फोन करने की कोशिश की तो आरोपी राजेश लहरे, लड़की का मोबाइल लेकर भाग गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अकलतरा पुलिस ने आरोपी राजेश लहरे को बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करके उसे गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से मोबाइल को जब्त किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें