news-details

एनएसएस दिवस पर जोबी कॉलेज में समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास

स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर की भागीदारी

शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी–बर्रा में प्राचार्य रविंद्र कुमार थवाईत के निर्देशानुसार और सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम कार्यकारी एसपी दर्शन के मार्गदर्शन में एनएसएस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एनएसएस के मूल मंत्रों से अवगत कराया गया और इसकी स्थापना से लेकर अब तक के विकास के संदर्भ में जानकारी दी गई।


श्री दर्शन ने बताया कि एनएसएस की स्थापना 1969 में महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर की गई थी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाना है। एनएसएस का मूल मंत्र “स्वयं से पहले आप” सेवा और समर्पण की भावना को दर्शाता है। इसके माध्यम से विद्यार्थी समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि भूपेंद्र वर्मा, छेदूराम राठिया, प्रीतम राठिया और रामाधार गवेल ने एनएसएस के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का उल्लेख किया, जैसे कि स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर और शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम। उन्होंने विद्यार्थियों को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन पुष्पेंद्र पटेल ने किया, जबकि आभार व्यक्त करने के लिए वरिष्ठ छात्र दुर्गेश मेहर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व और वरिष्ठ छात्रों में क्रमशः टिकेश पटेल, सुनील यादव, कार्तिक राम सिदार, जागेंद्र वैष्णव, दीपक झरिया, अभिषेक डनसेना, गजेंद्र, जय गवेल और नागेश्वर की अगुआई में उपस्थित बड़ी संख्या में समस्त विद्यार्थियों ने भी समाज सेवा में योगदान देने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गतिविधियों में स्वेच्छा से सहयोग किया। एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज सेवा के महत्व को समझा और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूकता दिखाई।





अन्य सम्बंधित खबरें